Sahib in Hindi PDF Book" width="750" height="444" />
Looking to Download Holy Scripture Sri Guru Granth Sahib PDF Book in the Hindi Language? Guru Granth Sahib is the Living Guru of Sikhs as Commanded by 10th Guru Sri Guru Gobind Singh Ji. This Hindi version was made to help those who don't know How to read Gurmukhi.
ग्रंथ | गुरु ग्रंथ साहिब (हिन्दी में) With Index |
लेखक | गुरु साहिबान, भक्त, भट्ट इत्यादि |
संपादक | गुरु अर्जन देव जी, गुरु गोबिन्द सिंह जी |
अंग/पन्ने | 1430 |
भाषा | हिन्दी |
लिपि | देवनागरी |
साइज़ | 7.2 MB |
Format | |
Publisher | SGPC, Amritsar |
गुरू ग्रंथ साहिब के सम्पादन का कार्य पांचवे पातशाह गुरू अर्जुन देव जी द्वारा सम्पूर्ण हुआ। 1599 ईस्वी में इस ग्रंथ का सम्पादन का कार्य आरम्भ हुआ। सम्पादन के कार्य के लिए अमृतसर के बिल्कुल समीप रामसर के रमणीक स्थल का चुनाव किया गया । इस पवित्र 'आदि ग्रंथ' को लिखने का मान भाई गुरदास जी को प्रााप्त हुआ और 1604 ईस्वी में यह प्रवित्र 'आदि ग्रंथ' सम्पन्न हुआ ।
श्री गुरू ग्रंथ साहिब में गुरमत संगीत के शुद्ध रूप में राग के थाट व सुरें कायम हैं । इसमें 31 मुख्य राग हैं तथा 30 छाया-लग राग हैं जैसे गउड़ी गुआरेरी, गउड़ी चेली आदि । दक्षिणी पद्धति से मिलते 'मारू दखणी', 'रामकली दखणी' भी हैं और पंजाब के खास 'मांझ' व देशी राग - आसा, सूही व तुखारी हैं । इसमें लोक वारों की धुनों पर गाने की हिदायत है जो इसे कठोर शास्त्रीय अनुशासित पकड़ से मुक्त कर गुरमत संगीत अनुसारी बनाकर सहज रूप प्रदान करती है । यह लोक संगीत के गायक रूपों की अपने आप छूट देकर सहज अनुशसन में बांधती है । गुरमति संगीत में वारों का गायन, पड़ताल और तबले वाले का गायन में सम्पूर्ण तौर पर शामिल होना, इस पद्धति को हिन्दुस्तानी संगीत परम्परा, दक्षिणी संगीत परम्परा एवं सूफीआना परम्परा से लासानी बनाता है ।
Download the complete PDF 'Sri Guru Granth Sahib in Hindi' by pressing the download button given below: